100%आप यह नहीं जानते होगे -1


1.इंसान के शरीर पर मौजूद बैक्टीरियाओं की संख्या पृथ्वी पर मौजूद जीवो की संख्या से कहीं अधिक है!

2.एक सामान्य मनुष्य अपने पूरे जीवन काल में लगभग दो लाख किलोमीटर चलता है!

3.सपने में मरने के  ठीक पहले हम इसलिए जाग जाते हैं क्योंकि दिमाग को पता नहीं होता है कि मरने के बाद क्या होता है!

4.वैज्ञानिकों के मुताबिक जिन की दोस्ती 7 साल टिक जाती है उनकी दोस्ती हमेशा बनी रहती है फिर चाहे उनके बीच बातचीत बंद क्यों ना हो जाए परंतु उनकी दोस्ती सलामत रहती है!

5.आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि लाल बहादुर शास्त्री जब भारत के प्रधानमंत्री बने तब उन्होंने फटी हुई धोती में शपथ ग्रहण की थी बाद में पता चला कि उनके पास दो ही धोती और दो ही कुर्ते थे प्रधानमंत्री बनने के बाद उनकी धर्म पत्नी ने कहा कि अब तो ले लो नई धोती तब उनका कहना था की हमारे देश के करोड़ों किसान इसी तरह की धोती पहनते हैं हमें नई धोती पहनने का कोई अधिकार नहीं है ऐसे थे भारत के लाल "लाल बहादुर शास्त्री" जय जवान जय किसान.

 दोस्तों कमेंट करके बताएं कि आपको है रोचक जानकारी कैसी लगी हम और भी रोचक एवं मजेदार जानकारियां लेकर हाजिर होंगे

Comments

Popular posts from this blog

वर्तमानभारत में कौन क्या है।

Tum nhi kar sakte motivation story -2

तुलसी के पौधे के पास रात मैं दीपक क्यों जलाते हैं